Indian News

यूपी राजस्व परिषद में भरे जाएंगे 1000 खाली पद, यहां जानें पूरा प्रोसेस

लखनऊ : नायब तहसीलदार और तहसीलदार के खाली पड़े 1000 पदों को राजस्व परिषद की ओर से शीघ्र ही भरा जाएगा. राजस्व परिषद ने इन पदों को भरने का प्रस्ताव शासन को भेज दिया है. 1000 पदों में से 773 पद नायब तहसीलदार के हैं और 227 पद तहसीलदार के हैं. राजस्व विभाग जल्द ही सीएम योगी को प्रस्ताव भेजकर इसकी मंजूरी लेगा.

राजस्व परिषद में नायब तहसीलदार के कुल 1234 पद हैं। इनमें से 773 पद खाली हैं. इनमें से करीब 400 पदों को पदोन्नति के आधार पर भरा जाएगा और 333 पदों को भरने के लिए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग को भर्ती का प्रस्ताव भेजा जाएगा. परिषद में तहसीलदार का पद पदोन्नति का है. तहसीलदार के कुल 766 पद हैं। इनमें से 228 पद काफी समय से खाली है। इन्हें भरने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button